****प्रकृति के तीन नियम**** **प्रकृति का पहला नियम**
यदि खेत में बीज न डालें जाएं तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती हैं ।
ठीक उसी तरह से दिमाग में सकारात्मक विचार न भरे जाएँ तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेती है । 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
**प्रकृति का दूसरा नियम**
जिसके पास जो होता है वह वही बांटता है।
सुखी "सुख "बांटता है
दुःखी "दुःख " बांटता है
ज्ञानी "ज्ञान" बांटता है
भ्रमित "भ्रम "बांटता है
भयभीत" भय "बांटता 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 **प्रकृति का तीसरा नियम**
आपको जीवन से जो कुछ भी मिलें उसे पचाना सीखो क्योंकि
भोजन न पचने पर रोग बढ़ते है।
पैसा न पचने पर दिखावा बढ़ता है
बात न पचने पर चुगली बढ़ती है ।
प्रशंसा न पचने पर अंहकार बढ़ता है।
निंदा न पचने पर दुश्मनी बढ़ती है ।
राज न पचने पर खतरा बढ़ता है ।
दुःख न पचने पर निराशा बढ़ती है ।
और सुख न पचने पर पाप बढ़ता है ।
बात कड़वी है परंतु सत्य है.... ओम् शांति
FREEDOM FROM ALL EVILS, MISCONCEPTION, CONDITIONED LAYERS ON HUMAN MIND THROUGH HIS ENVIRONMENT AND SOCIETY.
BEST GAMES
Saturday, November 25, 2017
प्रकृति के तीन नियम
Labels:
Spiritual
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment